क्लैट काउंसलिंग की तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 25 जनवरी तक करें अप्लाय, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) काउंसलिंग के लिए तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस काउंसलिंग प्रोसेस के लिए आवेदन किया था, वे सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर देख सकते हैं.

कैटेगरी के अनुसार देना होगी फीस :

काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 25 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 30,000 रुपए है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए फीस 20,000 रुपए है.

इस एग्जाम का महत्व :

CLAT 2024 देश भर में भाग लेने वाले एनएलयू में विभिन्न ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और पांच वर्षीय एकीकृत लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल की एंट्रेंस एग्जाम है.

ऐसे डाउनलोड करें अलॉटमेंट लिस्ट :

  • ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नोटिफिकेशन के तहत ‘थर्ड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट’ पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • CLAT 2023 काउंसलिंग तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • आगे की जरूरतों के लिए इसे डाउनलोड कर लें.

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

Leave a Comment

join WhatsApp Group