IIT कानपुर ने लॉन्च किया रामायण पर समर्पित वेबसाइट, पढ़ें श्लोक और उनके अर्थ; एडिटर बनने का भी मौका

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामायण पर समर्पित एक वेबसाइट लॉन्च की है. यूजर, वेबसाइट पर जाकर वाल्मिकि रामायण के श्लोक, उसका ट्रांसलेशन और अन्य जानकारियों को देख सकते हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रामायण से जुड़े ऐसे तमाम रिसोर्स का खजाना मौजूद है, जो प्राचीन भारतीय ज्ञान के संरक्षण में योगदान देता है.

गौरतलब रहे कि IIT कानपुर ने पहले भी भारतीय संस्कृति और ज्ञान को संरक्षित करने वाले वेद, पुराण और उपनिषदों जैसे रामायण और गीता के एडवांसमेंट पर काम किया है.

आप भी बन सकते हैं एडिटर

इस वेबसाइट की सबसे खास बात ये है कि आप भी चाहें तो एडिटर बनकर इस पर दी जानकारी को एडिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्रिडेंशियल्स संस्थान से शेयर करना होगा. एक प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपको ये अधिकार मिलेगा. इस बारे में IIT कानपुर ने वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा है कि ‘अगर आप एडिटर बनना चाहते हैं तो अपने क्रिडेंशियल्स हमें भेजें’.

वेबसाइट को इस तरह से चेक करें

  • IIT कानपुर के जरिए लॉन्च रामायण वेबसाइट के श्लोक और उनका ट्रांसलेशन देखने के लिए यूजर को सबसे पहले valimiki.iitk.ac.in. एड्रेस पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहां होमपेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे – Content, Quick Links, About Project और Contact Us आदि.
  • होम पेज को स्क्रॉल डाउन करने पर “View Shlokas and Translations” (Sarga Wise या Shloka Wise) का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • किसी ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आप एक नये पेज पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे.
  • यहां से आप अपनी भाषा चुन सकते हैं और दूसरे डिटेल भी चेक कर सकते हैं.
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां आप कॉन्टेंटे को देख सकते हैं.
  • देखने के बाद इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

वेबसाइट पर जाने का डायरेक्ट लिंक

Leave a Comment

join WhatsApp Group