एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 130 पदों पर निकली भर्ती, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, इंटरव्यू से सिलेक्शन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in या apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स :

  • ग्रेजुएट (डिग्री) अप्रेंटिस: 30 पद
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: 45 पद
  • आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस: 55 पद
  • कुल पदों की संख्या : 130

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ग्रेजुएट और डिप्लोमा: उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐरोनॉटिकल, ऑटोमोबाइल, आर्किटेक्चर, सिविल, कंप्यूटर विज्ञान, डेटा एनालिसिस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, मैकेनिकल स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में रेग्यूलर चार-वर्षीय या तीन-वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए.
  • आईटीआई ट्रेड: उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेनो ट्रेड्स का आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
  • शॉर्टलिस्ट किए हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
  • फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर तैयार होगी.

स्टाइपेंड :

9 हजार -15 हजार रुपए प्रतिमाह.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं.
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
  • नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  • इंगेजमेंट ऑफ अप्रेंटिस पर क्लिक करें.
  • पोस्ट सिलेक्ट करके फॉर्म भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें. इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Leave a Comment

join WhatsApp Group