Flipkart के सेल्स डिपार्टमेंट में वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, हाई क्वालिटी सेलर्स को लाना होगा, जॉब लोकेशन बेंगलुरु

ई-कॉमर्स कंपनी, Flipkart ने सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर सेलर के इश्यूज को सॉल्व करने की जिम्मेदारी होगी. इसके लिए अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास एक्सीलेटं कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए.

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • प्रोग्राम में हाई क्वालिटी सेलर्स को शामिल करना, जिसमें प्लेटफॉर्म के साथ तेजी से ग्रो करने की क्षमता हो.
  • मौजूदा लीड्स या लीड्स का इस्तेमाल करके संभावित सेलर्स का स्ट्रॉन्ग पाइपलाइन तैयार करना.
  • इंटरनल प्रॉसेस और प्रोग्राम गाइडलाइन्स की गहन समझ विकसित करना.
  • सेलर्स के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स करना. उन्हें फ्लिपकार्ट प्रोग्राम में आने के लिए कंन्विंस करें सर्विसेस के पूरा होने तक प्रॉसेस के हर स्टेज में सहायता करें.
  • किसी सेलर के इश्यूज को सॉल्व करने के लिए इंटरनल टीम्स, क्रॉस फंक्शनल टीम्स के साथ कोलैबोरेट करना.
  • डेली, वीकली और मंथली बेसिस पर सेल्स टार्गेट की ऑनरशिप को कंप्लीट करना.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास सेल्स में 2 से 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

जरूरी स्किल्स :

  • आउटबाउंड/इनबाउंड कॉलिंग
  • एक्सीलेंट रिटेन और वर्बल कम्युनिकेशन
  • सेल्स में वर्क एक्सपीरियंस.

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Flipkart में सीनियर एग्जीक्यूटिव की सलाना सैलरी 1.4 लाख रुपए से 8.6 लाख रुपए से तक हो सकती है.

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन बेंगलुरु, कर्नाटक है.

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं.

Apply Now

Leave a Comment

join WhatsApp Group