7 मिनट की मीटिंग में नौकरी से हाथ धो बैठे लोग, इस बड़ी कंपनी में छंटनी का ऐलान

सिर्फ 7 मिनट की मीटिंग ने सैकड़ों, हजारों लोगों को ऐसा झटका दे डाला मानो जैसे उनपर कोई बम गिरा दिया गया हो. हंसी खुशी का महौल एकदम से सन्नाटे और भुनभुनाहट में बदल गया. ऐसा ही कुछ नजारा रहा होगा उस कंपनी के ऑफिसेस में जिसने Latest Layoff का ऐलान किया है. पिछले करीब दो साल से लगातार छंटनी की खबरें आ रही हैं. लेकिन कई जगह जिस तरह से ये खबर आ रही है, वह चौंकाने वाला है. अभी ऐसी ही एक खबर आई है IBM से.

आईबीएम की मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस टीमों में हाल ही में छंटनी की खबर आई है. कंपनी के चीफ कम्युनिकेशंस ऑफिसर जोनाथन अडाशेक (Jonathan Adashek) ने कर्मचारियों को सिर्फ सात मिनट की एक बैठक में ये बताया कि IBM layoff करने वाली है.

हालांकि अभी ये साफ तौर पर नहीं बताया गया है कि कितने लोगों की नौकरी जाएगी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कंपनी खर्च कम करने के लिए मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस विभाग में कर्मचारियों की संख्या घटा रही है.

IBM ने पहले ही दे दिया था छंटनी का संकेत

हाल ही में आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले बिजनेस माहौल के लिए तैयार करने पर जोर दे रहे थे. उन्होंने दिसंबर 2023 में ये भी कहा था कि आने वाले पांच सालों में तकरीबन 30% नौकरियां (खासकर बैक-ऑफिस वाली) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन की वजह से खत्म हो सकती हैं.

यह आईबीएम में छंटनी का पहला मामला नहीं है. जनवरी 2023 में कंपनी ने 3,900 लोगों की छंटनी का ऐलान किया था. तब कंपनी के सीएफओ जेम्स कवनॉफ (James Kavanaugh) ने उम्मीद जताई थी कि 2024 के अंत तक कंपनी में कर्मचारियों की संख्या साल की शुरुआत जितनी ही रहेगी.

3 महीने में चली गई 50 हजार जॉब

इस साल अब तक सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर में करीब 50 हजार लोगों की नौकरी जा चुकी है. Layoffs.fyi के मुताबिक 2024 में अब तक 204 कंपनियों ने करीब 50,000 लोगों की छंटनी की है. आईबीएम मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस डिपार्टमें में कर्मचारी कम करने का फैसला इसी बड़े ट्रेंड का हिस्सा है.

Leave a Comment

join WhatsApp Group