NVS में 1377 नॉन टीचिंग वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास को भी मिलेगी 1 लाख सैलरी, यहां करें अप्लाई

NVS Non Teaching Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? तो आपके लिए अच्छी खबर है. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Navodaya Vidyalaya Samiti ने जिन पदों पर वैकेंसी निकाली है, उनमें- जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मेस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), आदि शामिल हैं.

कुल 1377 पदों के लिए नवोदय भर्ती का विज्ञापन navodaya.gov.in पर आया है. चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रारंभिक पदस्थापना पर भारत में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है.

 

NVS Non-Teaching Posts: नवोदय वैकेंसी डिटेल

पद का नाम पदों की संख्या
फीमेल स्टाफ नर्स 121
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी 05
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी 12
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी 04
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी 01
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 23
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी 02
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी 78
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 21
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 360
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 128
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 161
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 442
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 19

 

NVS Non Teaching Salary: स्टाफ नर्स, मेस हेल्पर, एमटीएस, जेएसए सैलरी डिटेल

NVS Post Eligibility NVS Salary (Per Month)
फीमेल स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग लेवल-7 पे स्केल (44,900 से 1,42,400 रुपये बेसिक)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी ग्रेजुएट लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी बीकॉम लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी मास्टर डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी लॉ की डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 12वीं पास लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी बीसीए/ बीएससी सीएस/ आईटी लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 10वीं पास, ITI लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 10वीं और डिप्लोमा/ 12वीं साइंस लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)

इन पदों के लिए चयन एक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इसके बाद पद के अनुसार एक इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट होगा. NVS Non Teaching Notification 2024 pdf पढ़ें.

NVS Recruitment 2024: नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन navodaya.gov.in पर भरना है. इसके अलावा किसी और माध्यम से भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा. इसकी डेट की जानकारी एनवीएस की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी.

Leave a Comment

join WhatsApp Group