यूजीसी नेट रिजल्ट 17 जनवरी को जारी, छात्रों को नहीं दिया जाएगा रिचेकिंग और रिवैल्यूएशन का ऑप्शन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2023 सेशन का रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से देख सकेंगे. एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन 6 से 19 दिसंबर 2023 (Exam Date) तक किया था.

9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल :

यह परीक्षा देश भर के 292 शहरों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं. एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के रिजल्ट की घोषणा के बाद रिचेकिंग और रिवैल्यूएशन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. ऐसे में घोषित रिजल्ट की फाइनल होगा.

जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर :

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट :

  • एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम रिजल्ट से जुड़े लिकं पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉग-इन करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर लें.

Leave a Comment

join WhatsApp Group