SSC GD answer key 2024: कॉन्स्टेबल जीडी आंसर-की जल्द, जानिए कैसे कैलकुलेट होंगे मार्क्स

SSC GD answer key 2024 date time: कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 खत्म हो चुकी है. अब बारी है answer key की. ट्रेंड के मुताबिक एग्जाम खत्म होने के तीन से चार दिन में ही एसएससी आंसर-की जारी कर देता है. एसएससी जीडी 2024 की परीक्षा 7 मार्च को खत्म हुई है. इस हिसाब से अब समय आ चुका है जब ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर किसी भी समय GD answer key जारी कर दी जाएगी.

लिंक एक्टिव होने के बाद आप एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 की आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट्स ssc.gov.in के अलावा ssc.digialm.com पर भी चेक कर सकेंगे. हम एनबीटी एजुकेशन पेज पर भी इसका डायरेक्ट लिंक देंगे. तब तक समझ लीजिए की एसएससी जीडी मार्क्स की गणना कैसे करने वाला है.

SSC GD marks calculation

आपके हर सही जवाब के लिए आपको 2 अंक मिलेंगे. लेकिन हर एक गलत जवाब पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे. यानी अगर आपने 10 सही जवाब दिए तो आपको 20 अंक मिले. लेकिन अगर आपके 5 जवाब गलत हो गए हैं, तो आपके हासिल मार्क्स में से 0.5 X 5 यानी 2.5 अंक कट जाएंगे. इसके बाद आपको जो अंक मिलेंगे वो 20 से घटकर 17.5 हो जाएंगे. आंसर-की से अपने उत्तर का मिलान करके आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको ssc gd में कितने मार्क्स मिल रहे हैं.

SSC GD key download कैसे करें?

  • एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “कैंडीडेट्स कॉर्नर” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • वहां आपको “आंसर की” टैब दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
  • “एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की 2024” लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
  • अपनी परीक्षा की तिथि और पाली चुनें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉगिन करें.
  • अब आप अपनी स्क्रीन पर आंसर की देख सकते हैं.

SSC GD response sheet

आंसर की के साथ ही उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी. ये पीडीएफ फॉर्मेट में होगा. इसमें वो जवाब होंगे जो उम्मीदवार ने परीक्षा में चिन्हित किए थे. आंसर की में दिए गए सही जवाबों से अपने चिन्हित जवाबों का मिलान करके आप अपने अंक निकाल सकते हैं.

Leave a Comment

join WhatsApp Group