SSC ने भर्ती परीक्षाओं के लिए बदला फोटो अपलोड करने का नियम, अब सिर्फ ये तस्वीर लगेगी

SSC New Photo Uploading App: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ऑनलाइन आवेदन के लिए अनिवार्य लाइव फोटो अपलोडिंग के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. सेलेक्शन पोस्ट-12 में फोटो अपलोड करने में दिक्कत की शिकायत मिलने के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है. ‘MY SSC’ नाम के ऐप को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी लिया गया फैसला
एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं में फोटो एडिट करके होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लाइव फोटो अपलोड करने का फैसला किया है. लाइव फोटो अपलोड करने के लिए अच्छी रोशनी वाली जगह और सादा बैकग्राउंड होना जरूरी है. लाइव फोटो लेते समय अभ्यर्थियों को टोपी, मास्क या चश्मा नहीं पहनना होगा. अगर कोई अभ्यर्थी लाइव फोटो की गाइडलाइंस नहीं फॉलो करेगा तो उसके फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

पहले यह था फोटो अपलोड करने का नियम
पहले नियम था कि फोटो भर्ती अधिसूचना जारी होने से तीन महीने पहले की नहीं होनी चाहिए. हालांकि आयोग के पास यह पता लगाने की कोई व्यवस्था नहीं थी कि फोटो कितने महीने पहले ली गई थी. एसएससी के लाइव फोटो अपलोडिंग नियम से अब अभ्यर्थियों को बार-बार फोटो बनवाने से मुक्ति मिल जाएगी. जब भी आवेदन करना होगा तो अभ्यर्थी ‘माई एसएससी’ ऐप पर जाकर अपनी लाइव फोटो अपलोड कर सकेंगे.

Leave a Comment

join WhatsApp Group