एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 490 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल

AAI Bharti 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से पूरे भारत में विभिन्न शाखाओं में 490 जूनियर कार्यकारी पदों भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने गेट 2024 क्लियर किया है और एमसीए किया है. जिन अभ्यर्थियों के पास दोनों में एक योग्यता है कि वे भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

भर्ती डिटेल्स

  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर): 3
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल): 90
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल): 106
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स): 278
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी): 13

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में एससी/एसटी के लिए पांच साल और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों के लिए तीन साल की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 300 रुपये है. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रेनिंग लेनी वाली महिलाओं को भी आयु सीमा में छूट दी गई है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
अब लॉग आईडी और पासवर्ड को यूज करके लॉग इन करें.
फॉर्म भरें और सबमिट करें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस का भुगतान करें.
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Leave a Comment

join WhatsApp Group