बिहार में प्रधान शिक्षकों के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक

Bihar Head Teacher and Head Master Bharti 2024 Registration: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रधान शिक्षकों के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. भर्ती का नोटिफिकेशन वेबसाइट bpsc.bih.nic.in शुक्रवार को जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए देशभर के युवा आवेदन कर सकते हैं.

आवेदक की योग्यता
शिक्षक भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर हो. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी. इन सब के अतिरिक्त अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड, बीए.एड या बीएससी.ऐड उत्तीर्ण होना चाहिए.

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

अनुभव भी है अनिवार्य
नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी को राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव हो. इसके अलावा अभ्यर्थी को सीबीएसई, आईसीएसई, बीएसईबी से अस्थाई संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा का अनुभव होना चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Leave a Comment

join WhatsApp Group