दिल्ली में होमगार्ड के 10,285 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, एज लिमिट 45 वर्ष

दिल्ली में होम गार्ड्स के पदों पर 10000 से ज्यादा भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां दिल्ली के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स की ओर से की जा रही हैं. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा फरवरी में होगी और रिजल्ट मार्च में जारी किया जाएगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाना होगा.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

दिल्ली में होम गार्ड भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 12वीं पास की योग्यता है. साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेमी से ज्यादा और महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी से ज्यादा होनी चाहिए. इसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा.

आयु सीमा :

उम्मीदवार 20-45 वर्ष है. आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी. आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी I

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • फिजिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

सैलरी :

25000 रुपए प्रतिमाह.

एग्जाम पैटर्न :

  • रिटन एग्जाम में 80 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे.
  • इसमें हर प्रश्न एक अंक का होगा. इस तरह पेपर 80 अंकों का होगा.
  • पेपर सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा का लेवल 10वीं क्लास का होगा.
  • प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा.
  • यदि पीएमईटी पास करने के बाद भूतपूर्व सैनिकों/ भूतपूर्व सीएएमएस कर्मियों की संख्या कुल पदों से 10% कम रहती है तो उनके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.

रिटन एग्जाम का सिलेबस :

  • अंकगणित
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति
  • भारत का संविधान
  • प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • भूगोल और सामान्य ज्ञान
  • सामयिकी

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • उम्मीवार का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • Delhi Home Guard Recruitment 2024 के लिंक पर जाएं.
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट लेकर रखें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Leave a Comment

join WhatsApp Group