IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के जरिए 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 फरवरी 2024 से शुरू हुए हैं. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2024 है. ऐसे में सलाह है कि अभ्यर्थी जल्द से आवेदन कर दें. क्योंकि आज के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

भर्ती डिटेल्स
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 का आयोजन 500 पदों के लिए किया जा रहा है. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 203 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 135 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद, अनुसूचित जाति के लिए 75 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए हैं. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां देश के विभिन्न ब्रॉन्चों में की जाएंगी.

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है. फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.

आयु सीमा
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है. भर्ती के लिए आयु की गणना 31 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एक्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.

  • आईडीबीआई भर्ती 2024 के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • अब लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस भरें और सबमिट करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Leave a Comment

join WhatsApp Group