BSPHCL Recruitment 2024: बिहार बिजली विभाग भर्ती, ITI, ग्रेजुएट, इंजीनियर.. सबके लिए वैकेंसी

Bihar Power Holding Job Notification 2024: अगर आपने क्लास 10/ मैट्रिक के बाद आईटीआई की पढ़ाई की है, या फिर आप किसी भी विषय में सामान्य ग्रेजुएट हैं, या फिर बीई/ बीटेक इंजीनियर… आपके पास डिग्री चाहे इनमें से कोई भी हो, आपके पास मौका है बिहार में सरकारी नौकरी पाने का. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी BSPHCL ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. टेक्नीशियन, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर क्लर्क और और स्टोर असिस्टेंट तक के लिए बीएसपीएचसीएल जॉब नोटिफिकेशन 2024 pdf जारी कर दिया गया है.

अलग-अलग पदों के लिए पावर होल्डिंग कंपनी बिहार ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है. ये सभी बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर उपलब्ध हैं. लेकिन आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं. क्योंकि हर वैकेंसी का नोटिफिकेश इस खबर में आगे दिया गया है.

बिहार बिजली बोर्ड वैकेंसी 2024 डिटेल

पद का नाम वैकेंसी की संख्या
टेक्नीशियन ग्रेड 3 2000
स्टोर असिस्टेंट 80
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क 150
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क 300
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 40
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 40
कुल पद 2,610

बिहार पावर होल्डिंग वैकेंसी: योग्यता और सैलरी

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता सैलरी (प्रति माह)
टेक्नीशियन ग्रेड 3 10वीं और ITI इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 4)
स्टोर असिस्टेंट सामान्य ग्रेजुएट पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क सामान्य ग्रेजुएट पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क सामान्य ग्रेजुएट पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमा पे बैंड 25,900 – 48,900 (लेवल 8)
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 4 साल का बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) पे बैंड 36,800 – 58,600 (लेवल 9)

BHPHCL Vacancy Notification Links

बिहार पावर होल्डिंग टेक्नीशियन ग्रेड 3 नोटिफिकेशन 2024
बिहार पावर होल्डिंग स्टोर असिस्टेंट, करेस्पॉन्डेंस क्लर्क नोटिफिकेशन 2024
बीएचपीएचसीएल जूनियर अकाउंट्स् क्लर्क नोटिफिकेशन 2024
बिहार पावर होल्डिंग जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नोटिफिकेशन 2024
बीएचपीएचसीएल असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नोटिफिकेशन 2024

इन सभी पदों के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एप्लिकेशन फॉर्म bsphcl.co.in पर अप्रैल की पहली तारीख को जारी किया जाएगा. आप 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. सामान्य, ईबीसी और पिछड़ा वर्ग के लिए फॉर्म की फीस 1500 रुपये है. अन्य सभी के लिए 375 रुपये है.

Leave a Comment

join WhatsApp Group